APMC मार्केट 11 मई से होगा बंद

मुंबई: कोरोना वायरस की बढ़ती संख्या को देखते हुए, नवी मुंबई के वाशी क्षेत्र में स्थित कृषि उपज मंडी समिति (APMC) 11 से 17 मई तक बंद रहेगी। मजदूरों और व्यापारियों को डर लग रहा है की मौजूदा स्थिति के कारण वे कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं।

इस बिच APMC प्रशासन और NMMC बाजार परिसर को सेनिटाईज किया जाएगा। सभी बाजारों के हितधारकों के बीच आयोजित बैठक के बाद सभी पांच बाजारों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। परिणामस्वरूप, खाद्य, सब्जी, फल, प्याज-आलू और मसाला बाजार पूरी तरह से बंद हो जाएंगे। इस शनिवार-रविवार को बाजार खुला रहेगा।

गुरुवार को नवी मुंबई के मेयर जयवंत सुतार ने महाराष्ट्र सरकार से वाशी में एपीएमसी बाजार बंद करने का आग्रह किया था। आपको बता दे, इससे पहले APMC में कोरोना के मरीज मिले थे, जिसके बाद से यहाँ सावधानी ज्यादा बढ़ गई है क्यूंकि यहाँ भीड़ भाड़ ज्यादा रहती है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here