मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर चीनी मिल में एथेनॉल प्लांट का शिलान्यास किया

गोंडा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा (बलरामपुर चीनी मिल परिसर) में 450 करोड रूपये की लागत से 65.61 एकड़ के एथेनॉल प्लांट का शिलान्यास किया। इस अवसर पर बोलते हुए योगी आदिन्यनाथ ने कहा कि, किसानों का हित ही भाजपा के लिए सर्वोपरि है। एथेनॉल प्लांट के कारण किसानों की आय में बढोतरी के साथ साथ रोजगार के नये अवसर भी निर्माण होंगे। सीएम योगी ने किसान आंदोलन का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि देश हित में तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लिया गया है। 2017 से पहले यूपी में किसानों की स्थिति दयनीय थी।

उन्होंने कहा, ‘एथेनॉल उत्पादन से जो पैसा विदेशों और अरब (देशों) में जाता था, वह अब किसानों की जेब में जाएगा और जब वे समृद्ध होंगे तो देश समृद्ध होगा।’

योगी ने कहा की आज आपको एशिया के सबसे बड़े एथेनॉल प्लांट के शिलान्यास के कार्यक्रम के साथ जोड़ रहे हैं। यहां पर चीनी मिल की क्षमता के उत्पादन को भी बढ़ा रहे हैं। 15 मेगावॉट की बिजली के उत्पादन का नया संयंत्र लग रहा है। इसके विकास से यह क्षेत्र जगमगाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here