आजमगढ़: उत्तर प्रदेश में आगामी पेराई सीजन के मद्दनजर चीनी मिलों में मरम्मत कार्य तेजी से चल रहा है। पेराई तय समय पर शुरू होने के लिए राज्य सरकार और गन्ना विभाग पूरी तरह कोशिशों में जुटा है। उनके द्वारा मिलों के रखरखाव और मरम्मत कार्योंं की निगरानी की जा रही है, ताकि समय पर पेराई शुरू हो सके।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, दि किसान सहकारी चीनी मिल सठियांव में चल रहे मरम्मत कार्यों का जिला गन्ना अधिकारी अशर्फी लाल ने हाल ही में निरीक्षण किया। लाल को मुख्य अभियंता ने मरम्मत कार्य के बारे में जानकारी दी। जिला गन्ना अधिकारी अशर्फी लाल ने मुख्य अभियंता को मरम्मत का कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए।