मेरठ: भैसाना चीनी मिल में प्राकृतिक खेती पर आधारित किसान गोष्ठी में कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को प्राकृतिक खेती करने की अपील की।
कृषि विशेषज्ञों ने कहा की, वर्तमान में दुनिया के कई देश प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रहे है, और देश में भी प्राकृतिक खेती को लेकर कई शोधकार्य चल रहे है। चीनी मिल के उपाध्यक्ष जेबी तोमर ने भी किसानों से अत्यधिक केमिकल का प्रयोग करने से बचने की अपील की।
गोष्ठी में महाराष्ट्र से आए कृषि विशेषज्ञ सचिन चतुर और प्रशान्त शिवगुड़े ने किसानों को कैमिकल युक्त खेती के नुकसान गिनाए, और साथ ही किसानों को जहर मुक्त खेती का प्रशिक्षण दिया। गोष्ठी की अध्यक्षता चौगामा के चौधरी कृषिपाल राणा ने की।इस गोष्ठी में ओमप्रकाश सतपाल, रामपाल, फूलसिंह, राजेंद्र सिंह आदि के साथ कई किसान उपस्थित थे।