महाराष्ट्र: गन्ना किसानों को इस सीजन में 5,000 करोड़ से ज्यादा का एफआरपी भुगतान…

पुणे: महाराष्ट्र में चीनी मिलों ने इस सीजन में गन्ना किसानों को 5,065.45 करोड़ रुपये का उचित और लाभकारी मूल्य (FRP) का भुगतान किया है।

चीनी आयुक्तालय के आकड़ों के मुताबिक, सीजन 2021-22 में 26 दिसंबर, 2021 तक महाराष्ट्र में कुल मिलाकर 188 चीनी मिलों ने पेराई शुरू कर दी है। जिसमे 95 सहकारी एवं 93 निजी चीनी मिलें शामिल है, और 431.06 लाख टन गन्ने की पेराई की जा चुकी है। राज्य में अब तक 413.83 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया गया है। राज्य में फ़िलहाल औसत चीनी रिकवरी 9.60 प्रतिशत है।

Thehindubusinessline.com में प्रकाशित खबर के मुताबिक, 15 दिसंबर, 2021 तक कुल देय एफआरपी 7,588.44 करोड़ है, जिसमें से 5,065.45 करोड़ रुपये एफआरपी भुगतान किया गया है। आंकड़ों के मुताबिक, 66 मिलों ने इस सीजन में 100 फीसदी एफआरपी का भुगतान किया है और 109 मिलों का कोई एफआरपी बकाया नहीं है। अठारह कारखानों ने 80-99 प्रतिशत एफआरपी का भुगतान किया है। पेराई सत्र शुरू होने से पहले एफआरपी विवाद का विषय बन गया था क्योंकि किसान संगठनों ने मांग की थी कि मिलों को एफआरपी भुगतान में देरी नहीं करनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here