उत्तर प्रदेश में बनेगा अत्याधुनिक गन्ना प्रशिक्षण केंद्र; किसानों को होगा फायदा

मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में अत्याधुनिक गन्ना किसान प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की जाएगी, जिसके लिए राज्य सरकार ने दस करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया है। गन्ना विभाग ने इसके लिए करीब 22.5 एकड़ भूमि की शिनाख्त की है। इस केंद्र से मुरादाबाद और बरेली मंडल के गन्ना किसानों के लाभांवित होने और इलाके में गन्ने की खेती के परवान चढ़ने की उम्मीद जतायी जा रही है।

जागरण में प्रकाशित गन्ना किसान संस्थान के सहायक निदेशक मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि प्रशिक्षण केंद्र के निर्माण के लिए आवंटित धनराशि से भूमि की खरीद की जाएगी। इसके लिए बिलारी कस्बे के निकट 22.5 एकड़ भूमि चिह्नित कर ली गई है। अगले साल कार्यालय भवन बनाने के साथ ही किसानों को प्रशिक्षण देने के संसाधन मुहैया कराए जाएंगे। केंद्र के बनने से क्षेत्र के किसानों को गन्ना खेती के नए टिप्स मिलेंगे तथा प्रशिक्षित किसान कम मेहनत में अधिक लाभकारी खेती कर पाएंगे। प्रस्तावित प्रशिक्षण केंद्र अति-आधुनिक होगा, जिसमें किसानों को गन्ना खेती में खाद-पानी के प्रबंधन, बोआई, निराई, कटाई, रोग के रोकथाम आदि की ट्रेनिंग दी जाएगी। केंद्र से मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, संभल, बिजनौर के अलावा बरेली, कासगंज, बदायूं, मथुरा और अलीगढ़ के किसानों को फायदा होगा। केंद्र में गन्ने की खेती के नए प्रयोगों और बेहतर उत्पादन के तौर-तरीकों के बारे में बताने के लिए किसान कार्यशालाओं के आयोजन के साथ ही गन्ने की खेती से संबंधित शोध और अन्य विकास के कार्य भी किये जाएंगे।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here