मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश की कई सारी चीनी मिलों ने इस सीजन में किसानों का समय पर भुगतान जारी रखा है। अब रानी नांगल त्रिवेणी चीनी ने भी 14 जनवरी तक के खरीदे हुए गन्ने का 1097.58 लाख रुपये का भुगतान किसानों को कर दिया है। मिल द्वारा समय पर भुगतान होने से किसानों में खुशी का माहौल है।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, रानी नांगल स्थित त्रिवेणी चीनी उपाध्यक्ष वी वेंकटरत्नम ने कहा कि चीनी मिल द्वारा 14 जनवरी तक किसानों द्वारा की गई आपूर्ति का भुगतान किसानों के खातों 1097.58 लाख रुपए भेज दिया गया है। चीनी अपर महाप्रबंधक (गन्ना) टीएस यादव ने किसानों से चीनी मिल में साफ- सुथरा, अगोला रहित व ताजा गन्ने की आपूर्ति करने की अपील की।