सहकारी चीनी मिलों को बढ़ावा देने के लिए 40 हज़ार करोड़ का कोष : उपमुख्यमंत्री अजित पवार

पुणे : केंद्रीय मंत्री अमित शाह की मंशा गन्ना किसानों को बेहतर दाम दिलाना और सहकारी चीनी मिलों को बढ़ावा देना है। इसके लिए वह चीनी मिलों की विभिन्न परियोजनाओं के लिए 40 हज़ार करोड़ का कोष जुटाएँगे। यह जानकारी उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने दी। उपमुख्यमंत्री अजित पवार भवानीनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। पवार ने कहा कि, राज्य के अपने हालिया दौरे के दौरान, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की उपस्थिति में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ चर्चा हुई थी। अमित शाह केंद्रीय सहकारिता विभाग के प्रमुख हैं। यह प्रस्ताव देश में केवल सहकारी चीनी मिलों के लिए है, निजी मिलों के लिए नहीं।

उन्होने कहा, छत्रपति, मालेगांव और सोमेश्वर सहित राज्य की मिलों से भी संपर्क किया जाएगा। इस कार्य के लिए अमित शाह सहकारिता विभाग को 10 हज़ार करोड़ देंगे और विभिन्न बैंकों से कम ब्याज दरों पर 30 हज़ार करोड़ रुपये भी जुटाएँगे। 40,000 करोड़ रुपये की यह राशि देश भर की सहकारी चीनी मिलों को ऋण, डिस्टिलरी और विभिन्न परियोजनाओं के लिए दिए जाने का प्रस्ताव है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here