NSWS पोर्टल पर देश की 575 चीनी मिलें रजिस्टर्ड

नई दिल्ली : अभी, NSWS पोर्टल पर कुल 575 चीनी मिलें रजिस्टर्ड हैं, जिनमें से 2024-25 के शुगर सीजन के दौरान 534 चालू थी, यह जानकारी केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री, नीमूबेन बंभानिया ने लोकसभा को दी।

उत्तर पूर्वी क्षेत्र में चीनी मिलों के बारे में सांसदों द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, उत्तर पूर्वी क्षेत्र में चार चीनी मिलें थीं (असम – 3, नागालैंड – 1), जो सभी चालू नहीं हैं। इनमें से, असम में दो चीनी मिलें कोऑपरेटिव हैं। उत्तर पूर्वी क्षेत्र में चीनी मिलों की कमी मुख्य रूप से गन्ने की खेती के लिए खराब मौसम और भौगोलिक हालात के कारण है।

उन्होंने कोऑपरेटिव शुगर मिल्स को मजबूत करने के लिए नेशनल कोआपरेटिव डेवलपमेंट कारपोरेशन (NCDC) के ग्रांट-इन-एड” स्कीम पर एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, सरकार ने “कोऑपरेटिव शुगर मिल्स (CSMs) को मजबूत करने के लिए NCDC को ग्रांट-इन-एड” नाम की एक स्कीम बनाई है। इस स्कीम के तहत, NCDC को FY 2022-23 और FY 2024-25 में 500.00 करोड़ रुपये की दो किस्तों में 1000.00 करोड़ रुपये का एक बार का ग्रांट दिया गया है।इसका मकसद बाज़ार से और फ़ंड उधार लेना और CSMs को एथेनॉल प्लांट/को जनरेशन प्लांट लगाने और उनकी वर्किंग कैपिटल की ज़रूरत को पूरा करने के लिए 10,000 करोड़ रुपये का लोन देना है।इस स्कीम के तहत, NCDC ने 31.03.2025 तक 56 CSMs को 10,005.45 करोड़ रुपये दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here