गन्ना भुगतान की मांग कर रहे किसानों पर योगी सरकार की पुलिस ने भांजी लाठियां, कई किसान घायल

 

सिर्फ पढ़ो मत अब सुनो भी! खबरों का सिलसिला अब हुआ आसान, अब पढ़ना और न्यूज़ सुनना साथ साथ. यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये

बिजनौर : चीनी मंडी

उत्तर प्रदेश में गन्ना बकाया को लेकर किसानों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। बिजनौर में गन्ना किसानों ने भुगतान न किए जाने पर कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर हंगामा किया। इस दौरान एक किसान ने आत्महत्या की भी कोशिश की। नाराज किसानों को पुलिस अधिकारियों द्वारा काफी समझाने की कोशिश की गई लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद किसानों और पुलिसकर्मियों के बीच नोकझोंक हो गई, जिसके बाद पुलिसवालों ने उन पर लाठीचार्ज किया।

राष्ट्रीय किसान मंच के अध्यक्ष शेखर दीक्षित ने बिजनौर में गन्ना मूल्य के भुगतान के लिए आए हुए किसानों पर लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की है। दीक्षित ने कहा, ‘जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथजी ने पेराई सत्र प्रारंभ होने से पहले ही घोषणा की थी कि 14 दिनों में ही भुगतान हो जाएगा तो फिर इतना विलंब होने पर भी गन्ना मिलों पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई।  सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील नहीं है।गन्ना बकाया भुगतान मामले में अगर जल्द ही दोषियों पर करवाई नहीं हुई तो राष्ट्रीय किसान मंच सड़क पर उतरने के लिये बाध्य होगा और लखनऊ मे विधानसभा घेराव करेगी।’

वही दूसरी और गन्ना किसान अपने भाइयों पर लाठीचार्ज के बाद इस घटना के दोषी अधिकारीयो के खिलाफ कड़ी कारवाही की मांग कर रहे है।

डाउनलोड करे चीनीमंडी न्यूज ऐप:  http://bit.ly/ChiniMandiApp  

SOURCEChiniMandi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here