“सरकार गन्ना किसानों के हितों को लेकर है गंभीर”

 

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये

भोपाल, 12 मार्च, मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव ने प्रदेश मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में हाल ही में संपन्न हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रदेश के कई जिलों में  सहकारी गन्ना मिल कारखानों में काम करने वाले कामगारों औऱ गन्ना किसानों के बकाया के निपटान के लिए दिए गए ऋण को किसानों के लिए सरकार की तरफ से सौगात बताते हुए कहा कि हमारी सरकार जो कहती है उसे पूरा करती है इसी क्रम में गन्ना किसानों के बकाया का भुगतान किया गया है। कृषि मंत्री ने भाजपा पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा  सरकार ने प्रदेश में गन्ना किसानों की सुध नहीं ली थी हमारी सरकार आते ही हमने पहला काम किसानों का ऋण माफी का किया।

गौरतलब है कि हाल ही में  मध्य प्रदेश शासन ने गुना जिले में कृषक सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित, नारायणपुरा (राघौगढ़) गुना के गन्ना उत्पादक किसानों और कर्मचारियों के लम्बित भुगतान करने के लिए रूपये 8 करोड़ 22 लाख ऋण के रूप में दिए जाने, पंजीयक द्वारा कारखाना को सहकारी अधिनियम के प्रावधान अन्तर्गत परिसमापन में लाने की कार्यवाही करने और क्षेत्र के गन्ना उत्पादक किसानों के हित में  कारखाना चलाए जाने की आवश्यकता होने से कारखाना को यथास्थिति विक्रय कर संचालित करवाने की अनुमति दी थी।

डाउनलोड करे चीनीमंडी न्यूज ऐप:  http://bit.ly/ChiniMandiApp  

SOURCEChiniMandi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here