उत्तर प्रदेश : हापुड़ सहकारी गन्ना समिति में करीब 5 करोड़ का घोटाला, संदिग्ध लिपिक गुमशुदा

हापुड़ : उत्तर प्रदेश के हापुड़ सहकारी गन्ना समिति के एकाउंटेंट पर करीब 5 करोड़ रुपये की गड़बड़ी करने का आरोप है। नवभारत टाइम्स में प्रकाशित खबर के मुताबिक, आरोप है कि एकाउंटेंट ने 130 वाउचर लगाकर आठ खातों में करीब पांच करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसमें सहकारी गन्ना समिति के सचिव और बैंक के कर्मचारियों की भूमिका को भी संदिग्ध माना जा रहा है।डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं।

हापुड़ सहकारी गन्ना समिति के चेयरमैन कुणाल चौधरी ने कहा कि, समिति के एकाउंटेंट भारत कश्यप बैंक में ट्रांजेक्शन काम देखते थे। किसानों को भुगतान को लेकर वही बैंक में वाउचर भेजते थे। वह 25 अप्रैल से समिति में नहीं आए तो हमें शक हुआ। मिल से पेमेंट आने के बाद भी किसानों को भुगतान नहीं किया गया। बैंक में पता करने पर बताया गया कि खाते में बैलेंस कम है। इसकी जांच कराई गई।बैंक में जाकर देखा तो एकाउंटेंट भारत कश्यप ने फर्जी वाउचर लगाकर काफी ट्रांजेक्शन अपने खातों में कर रखी थी। यह लगभग 5 करोड़ रुपये का घोटाला है।इस बीच 25 अप्रैल से ही लिपिक ने कार्यालय आना बंद कर दिया।लिपिक की गुमशुदगी देहात थाने में दर्ज कराई गई है।

डीएम अभिषेक पांडे ने इस संबंध बताया कि सहकारी गन्ना समिति में एकाउंटेंट के स्तर पर वित्तीय अनियमितता की बात सामने आई है। समिति के खातों से पैसों को अपने रिश्तेदारों के खातों में डलवाया गया। प्रथम दृष्टता इसमें एकाउंटेंट भारत कश्यप की भूमिका सामने आ रही है। 3 से 4 करोड रुपये का गबन सामने आया है। इसमें समिति के सचिव और अन्य कर्मचारी और बैंक के कर्मचारी की भूमिका बेहद संदिग्ध है।जांच के बाद जिसकी भी भूमिका पाई जाएगी, उस पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही अन्य कर्मचारियों के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here