सुलतानपुर : गन्ना आयुक्त एवं चीनी उद्योग के निर्देश पर गठित विशेषज्ञों की टीम ने बुधवार को सुल्तानपुर जनपद में गन्ने की फसलों का निरीक्षण किया, और साथ ही किसानों को फसल सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। टीम ने विभिन्न गांवों का दौरा किया।
विशेषज्ञों ने किसानों को गन्ने में लगने वाले चोटी बेधक और लाल सड़न रोग की पहचान करना सिखाया। उन्होंने रोग से प्रभावित पौधों को हटाने का सुझाव दिया। साथ ही कालेंट्रों नीलीप्रोल की ड्रेंचिंग करने की सलाह दी। टीम ने फसलों में पानी लगाने और यूरिया की टॉप ड्रेसिंग के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस निरीक्षण में सेवरही के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. विनय कुमार मिश्रा, डॉ. सत्येंद्र कुमार और डॉ. योगेंद्र प्रसाद भारती मौजूद रहे। चीनी मिल सुल्तानपुर के डीसीओ/जीएम, सीसीओ, गन्ना पर्यवेक्षक और स्थानीय किसान भी कार्यक्रम में शामिल हुए।