बहेड़ी (उत्तर प्रदेश) : गन्ना मूल्य भुगतान कराने, मनरेगा चालू कराने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रवक्ता राकेश गंगवार के साथ यूनियन के पदाधिकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। राकेश गंगवार ने कहा की, गन्ना भुगतान में देरी से किसानो को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार द्वारा चीनी मिलों को जल्द से जल्द भुगतान करने के लिए निर्देश देने की मांग की।
ज्ञापन देने वालों में रीत राम गंगवार, नूर अहमद, अनुज कुमार सिंह, आनंद मोहन पटेल, शांति पाल गंगवार आदि मौजूद रहे। साथ ही खंड विकास कार्यालय पर मासिक पंचायत वरिष्ठ किसान नेता सीता राम कश्यप की अध्यक्षता में की गई। इसका संचालन राकेश गंगवार ने किया।