बकाया भुगतान में देरी: मिल के गोदाम में 1 लाख क्विंटल चीनी सील, ADM की कार्रवाई से खलबली

शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश: किसानों का 126 करोड़ से अधिक का भुगतान करने में विफल मकसूदापुर चीनी मिल के गोदाम को एडीएम वित्त अरविंद कुमार ने सील कर दिया। गोदाम में 40 करोड़ रुपये की एक लाख क्विंटल चीनी है। जागरण में प्रकाशित खबर के मुताबिक, पेराई सत्र 2024-25 में चीनी मिल ने 21 हजार किसानों से गन्ना खरीद की थी, जिसका कुल भुगतान 169 करोड़ 83 लाख रुपये बना था, लेकिन मिल प्रशासन की ओर से 27 नवंबर तक 43 करोड़ पांच लाख का ही भुगतान किया गया। 126 करोड़ 78 लाख रुपये अब भी बकाया है। भुगतान में हो रही देरी से किसानों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मिल पर वर्ष 2020- 21 गन्ना मूल्य के विलंबित भुगतान पर देय ब्याज 16 करोड़ 70 लाख रुपया की आरसी भी जारी थी। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर एडीएम वित्त अरविंद कुमार ने जिला गन्ना अधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्रा, एसडीएम पुवायां चित्रा नरवाल के साथ चीनी मिल पहुंचकर वहां चीनी स्टॉक, शिरा और कोजन का निरीक्षण किया। गन्ना किसानों का अवशेष भुगतान भुगतान न करने के कारण गोदाम को सील कर दिया। चीनी मिल में पांच नवंबर 2024 को सत्र शुरू किया था। जो इस वर्ष 30 फरवरी तक चला। इस अवधि में 46.20 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की गई। सात हजार टन क्रश प्रतिदिन की क्षमता वाली इस मिल को 25 हजार हेक्टेयर गन्ना आवंटित किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here