लखनऊ : मक्का आपूर्ति के नाम पर 36.14 लाख की ठगी का मामला सामने आया है, और इस मामले में आशियाना थाने में केस दर्ज हुआ है। चेन्नई की एलबी एथेनॉल प्रा. लि. के कर्मचारी रघु आर नायर की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। रघु को जुलाई 2024 में मंजूनाथ और सिद्धालिंगेश उप्पिन ने श्याम सिंह से मिलवाया था, जिसने खुद को शयदेना फूड्स इंडिया का मालिक बताया। कंपनी ने श्याम को 2600 टन मक्का सप्लाई के लिए 36.14 लाख रुपये दिए, पर गोदाम पर सिर्फ 100 टन मक्का मिला था।
जांच में सामने आया कि, रेलवे में कोई बुकिंग नहीं की गई थी। जब उन्होंने श्याम से रकम वापस मांगी तो वह धमकाने लगा। ऐसे में रघु ने एडीसीपी से श्याम, मंजूनाथ व सिद्धालिंगेश उप्पिन की शिकायत की। इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह के मुताबिक मामले की तफ्तीश चल रही है।