झज्जर : गांव गोरिया में एथेनॉल प्लांट लगाने के विरोध में सैकड़ों ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया और जिला उपायुक्त स्वप्निल पाटिल के पास शिकायत लेकर पहुंचे। उन्होंने जिला उपायुक्त पाटिल एथेनाल प्लांट के निर्माण पर रोक लगाने की मांग की। उपायुक्त ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि, यदि उनकी मांग को अनसुना किया जाता है तो फिर और बड़ा आंदोलन किया जायेगा।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, सरपंच अजीत सिंह, पूर्व सरपंच छाजूराम, दाताराम, संजीव, मनबीर, राजवीर ,सत्यवान, धर्मवीर सिंह, रामावतार नंबरदार, सितारे नम्बरदार, नवीन कुमार, शेर सिंह, युद्धवीर, वीर सिंह, संजय, पूर्व सरपंच राजकुमार, कुलदीप आदि ने अपने ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन को बताया कि, गोरिया गांव में 2011 से प्लांट की वजह से जल प्रदूषण फैला हुआ है, जिससे ग्रामीण समस्या से ग्रस्त है। इस समस्या का अभी तक कोई पुख्ता हल नहीं निकल पाया है। यदि यह एथेनॉल प्लांट भी लग गया तो ग्रामवासियों का जीना मुश्किल हो जाएगा। इस प्रस्तावित निजी एथेनॉल प्लांट की प्रक्रिया को निरस्त करके 7000 लोगों की आबादी वाले इस गांव को उजड़ने से बचाएं।