मेरठ (उत्तर प्रदेश) : प्रदेश में आगामी पेराई सीजन की तैयारियां चल रही है। गन्ना सर्वेक्षण भी लगभग पूरा हो चुका है।मिलों में मरम्मत और रखरखाव का काम शुरू है। एकतरफ जहां आगामी पेराई सीजन की तैयारियां शुरू है, वही दूसरी तरफ कुछ चीनी मिलें गन्ना किसानों का शत प्रतिशत भुगतान करने में विफल साबित हुई है। राज्य सरकार और गन्ना विभाग बकाया भुगतान को लेकर काफी गंभीर है। पांडव नगर स्थित गन्ना भवन सभागार में मासिक गन्ना समीक्षा बैठक में उप गन्ना आयुक्त राजीव राय ने गन्ना बकाया भुगतान करने में शिथिलता बरत रही शुगर मिलों को कड़ी फटकार लगाई और भुगतान राशि का डायवर्सन कराने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, उन्होंने मिलों को जल्द से जल्द गन्ना मूल्य भुगतान करने के निर्देश दिए। आगामी पेराई सत्र 2025-26 की तैयारियों का जायजा लेते हुए परिक्षेत्र के समस्त जनपदों के अंतर्गत गन्ना सर्वे सट्टा प्रदर्शन कार्यक्रम की तैयारियों की भी समीक्षा की। मिल प्रतिनिधियों को सर्वे से प्राप्त अंतिम आंकड़ों के आधार पर 63 कॉलम सूची का ग्रामवार प्रदर्शन कार्यक्रम तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, आगामी 20 जुलाई से 30 अगस्त तक ग्राम स्तरीय सर्वे व सट्टा प्रदर्शन आपत्तियां प्राप्त कर निस्तारण किया जाना है। समीक्षा बैठक में परिक्षेत्र के समस्त जिला गन्ना अधिकारी, सम्भागीय विख्यापन अधिकारी, अपर सांख्यिकीय अधिकारी, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षकों के अलावा शुगर मिल प्रतिनिधि शामिल रहे।