बागपत: गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि वे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की पाठशाला के विद्यार्थी है। उन्होंने जो कुछ सीखा है, उन्हीं से सीखा और उसे ही आगे बढ़ा रहे है। बागपत चौधरी चरण सिंह की कर्मभूमि होने के कारण उनके लिए तीर्थ से कम नहीं है। बागपत शुगर मिल में आयोजित किसान सभा का करते हुए उन्होंने कहा की, मिल के विस्तारीकरण की डीपीआर तैयार कराई जा रही है। शुगर मिल का 688 करोड़ रुपये से विस्तारीकरण कराया जाएगा और एथनॉल का प्लांट लगाया जाएगा।
उन्होंने कहा, विधायक योगेश धामा, मंत्री केपी मलिक और पूर्व विधायक साहब सिंह भी शुगर मिल के विस्तारीकरण का मुद्दा लगातार उठाते रहे है। उन्होंने कहा, प्रदेश में गन्ना किसानों को 90 प्रतिशत गन्ना बकाया का भुगतान कराया जा चुका है। बकाए का भुगतान न करने वाली मिलों की आरसी जारी की जा रही है। कार्यक्रम में मंत्री केपी मलिक, विधायक योगेश धामा, पूर्व एमएलसी जगत सिंह, चेयरमैन कृष्णपाल सिंह, विधायक प्रतिनिधि गौरव यादव, पूर्व विधायक साहब सिंह, पूर्व विधायक लोकेश दीक्षित, पूर्व विधायक सहेंद्र रमाला, पूर्व विधायक वीरपाल राठी, भाकियू जिलाध्यक्ष प्रताप गुर्जर, लोकेश वत्स, सुधीर कुमार, परविंद्र धामा, देवेंद्र गुर्जर, रविंद्र बली आदि मौजूद रहे।