मलकपुर मिल बकाया भुगतान में विफल, गन्ना विभाग ने जारी की आरसी

बागपत (उत्तर प्रदेश) : मलकपुर मिल किसानों का शत प्रतिशत बकाया भुगतान करने में विफल साबित हुई है। भुगतान में विफल होने के कारन गन्ना विभाग द्वारा मिल को आरसी जारी की गई है, जिससे मिल की मुश्किलें बढ़ती जा रही है।वही दूसरी तरफ भुगतान न होने से किसानों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मिलों द्वारा अगले सीजन की तैयारियां चल रही है, लेकिन मलकपुर मिल गत सीजन का भुगतान अब तक नहीं कर सकी है।

गन्ना मंत्री ने भी अगर मिल ने भुगतान नहीं किया तो उसके सेंटर काटकर दूसरे मिलों को देने की चेतावनी दे डाली है। मलकपुर मिल पर गत वर्ष के गन्ना भुगतान का 470 करोड़ रुपये बकाया था, जिसमें से मिल ने 89 करोड़ का भुगतान कर दिया था। मिल पर 381 करोड का बकाया था। आपको बता दे की,आरसी जारी होने के कुछ दिन बाद मिल ने चालीस करोड़ का भुगतान कर दिया था। अब भी मिल पर लगभग 341 करोड़ रुपये बकाया है। बकाया भुगतान में देरी के चलते गत वर्ष मिल के आठ सेंटर काटकर दूसरे मिलों को जारी कर दिए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here