डीएम ने की बोर्ड डायरेक्टर व मिल के अधिकारियों के साथ बैठक

बिजनौर (उत्तर प्रदेश) : प्रदेश में आगामी पेराई सत्र की तैयारियां चल रही है। मिलों में मरम्मत का कार्य काफी तेजी से चल रहा है। गन्ना विभाग और जिला प्रशासन पेराई को लेकर अलर्ट मोड़ पर है। बिजनौर जनपद के किसान सहकारी चीनी मिल के आगामी पेराई सत्र में बेहतर परिणाम के लिये डीएम ने बोर्ड डायरेक्टर व मिल के अधिकारियों के साथ बैठक कर पेराई की तैयारियों का जायजा लिया।

हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, किसान सहकारी चीनी मिल नजीबाबाद प्रशासक-डीएम जसजीत कौर ने चीनी मिल के बोर्ड डायरेक्टर व चीनी मिल सचिव- प्रधान प्रबंधक सुभाषचंद्र प्रजापति, मिल वाईस चेयरमैन धीरेन्द्र प्रताप सिंह सहित मिल अधिकारियों के साथ बैठक की और मिल के बेहतर परिणाम के लिए सुझाव व प्रस्ताव आमंत्रित किये। उन्होंने मिल के बॉयलर की तकनीकी खराबी को दूर करने, दो वर्ष से बंद पड़ी चीनी मिल की इकाई आसवनी प्लांट को मिल हित में तुरन्त चलाये जाने व आसवनी प्लांट से निकलने वाले गंदे पानी की समुचित व्यवस्था किये जाने की बात कही।मिल के कंसल्टेंट डा पीएन द्विवेदी व सहायक पवन कुमार ने कृषकों को जानकारी दी। इस अवसर पर जयप्रकाश, शशि वाला, शारदा देवी, सुरेंद्र सिंह, अजीत सिंह, सूरजपाल, सचिन कुमार, नितिन कुमार, राघव प्रताप, पूर्णिमा अग्रवाल सहित संचालक मंडल के सदस्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here