उत्तर प्रदेश: ई-गन्ना एप से मिलेगी आपूर्ति एवं भुगतान की जानकारी

पीलीभीत : डीसीओ खुशीराम ने गन्ना सर्वे सट्टा प्रदर्शन का निरीक्षण किया। उन्होंने इस अवसर पर ई-गन्ना एप पर उपलब्ध जानकारी के बारे में बताया। हिंदुस्तान में प्रकशित खबर में कहा गया है की, गन्ना सर्वे सट्ट प्रदर्शन के दौरान उपस्थित किसानों से डीसीओ ने अनुरोध किया कि, वे अपना गन्ना सर्वे विवरण (पेड़ी गन्ना, पौधा गन्ना और शरद कालीन गन्ना), गाटा नंबर, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, बेसिक कोटा, गन्ना किस्म अवश्य जांच लें। अगर किसी भी प्रकार की त्रुटि या कमी पाई जाती है तो उसे तत्काल सही करा लें। उन्होंने चेतावनी दी की, पेराई सत्र के दौरान किसी भी प्रकार का संशोधन संभव नहीं होगा।

उन्होंने कहा, आवश्यक संशोधन केवल 30 अगस्त तक ही कराए जा सकते हैं। इस अवधि के बाद किसी भी प्रकार की सुधार की कार्रवाई नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सर्वे सट्टा प्रदर्शन के बाद किसान गन्ना कैलेंडर से सम्बंधित जानकारी ई-गन्ना ऐप के माध्यम से भी देख सकेंगे, जिससे उन्हें गन्ना सर्वे, गन्ना सट्टा एवं गन्ना कैलेंडर से संबंधित नई सूचनाएं तथा भुगतान संबंधी जानकारी समय पर प्राप्त होगी। इस मौके पर एससीडीआई रामभद्र द्विवेदी, जीएम केन संजीव राठी, प्रदीप सिंह, गन्ना समिति के डेलीगेट वीरेंद्र कुमार, गन्ना किसान रामस्वरूप उपस्थित रहे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here