सोनीपत : हरियाणा में चीनी मिलों में आगले पेराई सीजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मिलों में मरम्मत और रखरखाव का काम जारी है। गन्ना विभाग मिलों के इन कामों पर नजर रखे हुए है। सहकारी चीनी मिल में भी गन्ना पेराई को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मंगलवार को उपायुक्त सुशील सारवान ने चीनी मिल के अधिकारियों के साथ बैठक कर मरम्मत कार्य में तेजी लाने और मशीनों के पार्ट्स की खरीद में पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिए।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि वे मशीनों की मरम्मत कार्य को समय से कराएं। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वह अपने लंबित कार्य को जल्द से पूरा कर लें।उपायुक्त ने बैठक में सात मुद्दों पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चर्चा की व सभी मुद्दों पर आपसी समन्वय के साथ हल करने के दिशा निर्देश दिए। इस दौरान प्रबंध निदेशक अंकिता वर्मा, सीएओ जितेंद्र शर्मा, मुख्य अभियंता अनिल चौहान भी मौजूद रहे।