गन्ना किसानों को जल्द मिलेगी अच्छी खबर: जयंत चौधरी

मुजफ्फरनगर : केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी ने कहा कि, गन्ना किसानों को जल्द अच्छी खबर मिलने की संभावना है। उन्होंने कहा, हम हमेशा किसानों के हितों की लड़ाई लड़ते रहेंगे। विधायक राजपाल बालियान के आवास पर उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा देश और प्रदेश के विकास में किसानों का योगदान काफी अहम रहा है।

जागरण में प्रकाशित खबर में कहा घी की, इससे पूर्व जयंत चौधरी ने जूनियर हाईस्कूल की भूमि पर नवनिर्मित खेल स्टेडियम का लोकार्पण किया। इसके निर्माण के लिए उन्होंने अपनी सांसद निधि से एक करोड़ रुपये की धनराशि दी थी। इस स्टेडियम के निर्माण पर लगभग तीन करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। इसमें दो करोड़ रुपये और खर्च किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here