गोपालगंज : भारत शुगर मिल सिधवलिया में एक मेगावाट क्षमता वाले सौर ऊर्जा पावर प्लांट का शुभारंभ महाप्रबंधक विकास चंद्र त्यागी ने किया। सौर ऊर्जा पावर प्लांट लखनऊ की मावेन ग्रीन एनर्जी कंपनी की सोलर कार्नर इकाई द्वारा स्थापित किया गया है। यह उत्तर बिहार के शुगर उद्योग में स्थापित होने वाला पहला सौर ऊर्जा पावर प्लांट है।
भास्कर में प्रकाशित खबर में कहा गया है की, महाप्रबंधक विकास चंद्र त्यागी ने बताया कि प्लांट से सप्लाई शुरू कर दी गई है। इससे नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग बढ़ेगा और उद्योग को ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में नई पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्लांट शुरू होने से पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा संतुलन बनाए रखने में भी मदद मिलेगी। मौके पर डिप्टी यूनिट हेड विनोद सिंह, एचआर मैनेजर शशिभूषण उपाध्याय, मधुप श्रीवास्तव राणा प्रताप सिंह अंकित कुमार, प्रोडक्शन मैनेजर राकेश गोसाई, चीफ इंजीनियर जयप्रकाश, प्रवीण कुमार, अभय कुमार मिश्रा सहित मावेन ग्रीन एनर्जी कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पवन कुमार श्रीवास्तव व अन्य मौजूद रहे।