काशीपुर: उत्तराखंड में चीनी मिलों द्वारा आगामी पेराई सीजन की तैयारियां चल रही है। चीनी मिलों में मरम्मत का काम अंतिम चरण में पहुंच चुका है। राज्य सरकार और गन्ना विभाग मिलों की तैयारियों का समय समय पर जायजा ले रहे है।हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, दर्जाधारी मंजीत सिंह राजू ने गुरुवार को एसडीएम डॉ़ अमृता शर्मा के साथ चीनी मिल का औचक निरीक्षण किया। दर्जाधारी मंजीत ने कहा कि, 15 अक्टूबर तक मिल पेराई के लिए तैयार हो, ताकि 1 नवंबर तक मिल का पेराई सत्र शुरू हो सके।
उन्होंने कहा, राज्य सरकार की हमेशा से ही किसानों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता रही है, और आगे भी गन्ना किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने गन्ना भुगतान, पेराई, और अन्य सुविधाओं को समयबद्ध सुनिश्चित करने पर जोर दिया। मिल प्रशासन को साफ निर्देश दिए कि किसानों की सुविधाओं में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। चीनी मिल की प्रभारी प्रबंधक एसडीएम डॉ़ अमृता शर्मा ने कहा कि, मिल अधिकारी और कर्मचारी समय सीमा के तहत मिल मरम्मत का कार्य पूरा करने की कोशिशों में जुटे है।