अमरोहा (उत्तर प्रदेश) : कई किसानों ने गन्ना क्रय केंद्र न बदलने की मांग को लेकर डीसीओ को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने कहा कि, वह अपना गन्ना धनौरा की वेव शुगर मिल को देना जारी रखना चाहते हैं। गन्ना नीति लागू होने के बाद अब क्रय केंद्रों के आवंटन का कार्य किया जाएगा। इसके लिए किसानों ने अपनी मांग का ज्ञापन सौंपा। शनिवार को गांव गजस्थल, मुनव्वरपुर, देहरा, नाजरपुर कला, ताजपुर व बादशाहपुर के ग्रामीण एकत्र होकर डीसीओ मनोज कुमार से मिले।
किसानों ने कहा कि, फिलहाल उनके क्रय केंद्र वेव शुगर मिल को आवंटित हैं। लेकिन कुछ लोग उनके क्रय केंद्र को धनौरा शुगर मिल से हटाकर चांगीपुर शुगर मिल को आवंटित कराना चाह रहे हैं। लेकिन सभी किसान वेव शुगर मिल के क्रय केंद्र के संतुष्ट हैं तथा अपना क्रय केंद्र नहीं बदलना चाहते हैं। इस अवसर पर रवि यादव, सुरेन्द्र सिंह प्रधान, सर्वेश सिंह, कैलाश सिंह, विजय सिंह, डोरी सिंह, नरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, अजय सिंह एवं जितेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।