कप्तानगंज मिल बकाया भुगतान: डीएम ने जिला गन्ना अधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण

कुशीनगर : कप्तानगंज चीनी मिल पर किसानों के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान व ब्याज के भुगतान को लेकर डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने जिला गन्ना अधिकारी से इस पर स्पष्टीकरण मांगा है। अमर उजाला ने मिल के बकाया भुगतान की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।जिला गन्ना अधिकारी होदा सिद्दीकी ने बताया कि कप्तानगंज चीनी मिल पर पेराई सत्र 2021-22 का अंकन 3930.80 लाख गन्ना मूल्य व उसपर विलंबित अवधि का देय ब्याज 12 प्रतिशत की दर से 625.53 लाख तथा गन्ना खरीद पर अवशेष अंशदान 71.60 लाख व अंश दान पर विलंबित अवधि देय ब्याज 12 प्रतिशत की दर से 9.93 लाख कुल 4637.86 की वसूली के लिए गन्ना आयुक्त उत्तर प्रदेश लखनऊ के पत्र द्वारा वसूली प्रमाणपत्र जारी किया गया।

खबर में आगे कहा गया है की, पेराई सत्र 2002-23 का अंतर गन्ना मूल्य 742 लाख व उस विलंब अवधि का देव ब्याज 12 प्रतिशत की दर से अंकन 2332.75 लाख कुल 3074.75 की वसूली के लिए गन्ना आयुक्त लखनऊ के द्वारा वसूली प्रमाण पत्र जारी किया गया है। जिसपर अपेक्षित कार्रवाई उपजिलाधिकारी कप्तानगंज के स्तर से किया जाना है। जिला गन्ना कार्यालय की ओर से कार्रवाई लंबित नहीं है। उन्होंने बताया कि, पेराई सत्र 2021-22 का 3930.80 लाख का चीनी मिल द्वारा अपने निजी अन्य स्रोत से भुगतान कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here