अमरोहा : भाकियू की नगर की मंडी समिति में आयोजित मासिक पंचायत में अक्तूबर के पहले हफ्ते में सभी चीनी मिलों द्वारा पेराई शुरू करने की मांग की। ब्लाक अध्यक्ष काले सिंह ने कहा कि, बढ़ते लागत मूल्य के चलते गन्ने का भाव कम से कम 500 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया जाए। तहसील महासचिव संजीव बालियान ने कहा कि, किसानों को एनपीके खाद समय रहते उपलब्ध कराया जाए व मध्य गंगा नहर में अति शीघ्र पानी छोड़ा जाए।
पंचायत की अध्यक्षता करन सिंह व संचालन काले सिंह ने किया। इस दौरान गंगाराम सिंह, योगेंद्र सिंह, राजीव चौधरी, पवन देवी, मोनिका, सीता आर्य, हरिओम सिंह, शीशपाल सिंह, विराट पाल सिंह, महेंद्र सिंह, बाबू अली आदि मौजूद रहे।