मेरठ : गन्ना बकाया भुगतान को लेकर डीएम ने सख्त रुख अपनाया है, जिससे भुगतान की ओर नजरें गढ़ाए बैठे किसानों कुछ राहत मिली है। हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, डीएम डॉ.वीके सिंह ने जिले के सभी चीनी मिलों को चेतावनी दी कि सभी मिलें पिछले पेराई सत्र का शत-प्रतिशत भुगतान जल्द से जल्द करें। उन्होंने चीनी मिलों को अगले पेराई सत्र की तैयारी करने की सूचना दी ताकि समय से मिलों का संचालन शुरू हो सके।
डीएम की अध्यक्षता में गन्ना मूल्य भुगतान, आगामी पेराई सत्र के लिए मेंटेनेंस कार्यों की समीक्षा, मिलों द्वारा सीसीएल स्वीकृति, चीनी मिल क्षेत्रों के मार्गों की मरम्मत की बैठक हुई। डीएम ने पेराई सत्र 2024-25 में चीनी मिल किनौनी के अवशेष गन्ना मूल्य व अंशदान भुगतान की समीक्षा करते हुए शत प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान न किए जाने पर नाराजगी जताई। चीनी मिल सिंभावली के अध्यासी को जिला मेरठ की गन्ना समितियों के तहत क्रय किए गन्ना के अवशेष गन्ना मूल्य व अंशदान का भुगतान तत्काल करने के निर्देश दिए। चीनी मिल मवाना, नंगलामल, सकौती टांडा व किनौनी को कैश क्रेडिट लिमिट स्वीकृत की।