सहकारी मिल मोरना के विस्तारीकरण के प्रयास जारी: डीएम

मुज़फ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) : डीएम उमेश मिश्रा ने कहा कि, सहकारी मिल मोरना के विस्तारीकरण के प्रयास जारी हैं। जल्द ही कार्य आरंभ होगा। किसानों की सहमति से गन्ना डायवर्ट प्रकिया समय से होनी चाहिए। उन्होंने कहा, किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नही होनी चाहिए। अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, मोरना चीनी मिल समिति के तत्वावधान में सामान्य निकाय वार्षिक सभा में डीएम ने कहा कि प्रबंधक किसान और डायरेक्टरों से अच्छा व्यवहार करें। समय से गन्ना इंडेट, पर्ची वितरण, ओर गन्ना पेमेंट 14 दिनों तक किसानों देना होगा।

उन्होंने कहा की, गन्ने की नई रोग रहित फसलों की जानकारी के लिए किसान और कर्मचारियों की समिति बनाकर हर माह रिपोर्ट देनी होगी। खाईखेड़ी चीनी मिल से उपमहाप्रबंधक पवन जैनर, गन्ना प्रबंधक प्रदीप त्यागी, सहायक प्रबंधक मनोज त्यागी, टिकोला मिल से गन्ना प्रबंधक अरविंद शर्मा मौजूद रहे। अध्यक्षता प्रबंधक बीपी पाण्डेय और संचालन कालूराम ने की। आयोजन में मुख्य गन्ना अधिकारी राजेश कुमार, चीफ इंजीनियर शशिकांत यादव, लेखाकार सलिल, ऋषिपाल ने मुख्य भूमिका निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here