मऊ (उत्तर प्रदेश) : घोसी नगर के मझवारा मोड़ स्थित किसान सहकारी गन्ना विकास समिति की वार्षिक साधारण सभा की बैठक में चीनी मिल को चालू करने और गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा हुई। इस बैठक की अध्यक्षता रणजीत सिंह ने की। अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, बैठक में मुख्य रूप से चीनी मिल को समय से चालू कराने, गन्ना किसानों की समस्याओं का समाधान करने, गन्ना पर्ची वितरण में आने वाली दिक्कतों पर विचार-विमर्श किया गया। इसमें किसानों ने मांग की समय पर पर्ची उपलब्ध न होने से उन्हें परेशानी होती है।
खबर में आगे कहा गया है की, इसके अलावा मिल की देरी से शुरू होने पर किसानों को नुकसान उठाना पड़ता है। साधारण सभा की बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा कि समिति किसानों के साथ हर परिस्थिति में खड़ी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि गन्ना किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जाएंगे। साथ ही उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि इस बार चीनी मिल को निर्धारित समय पर अवश्य चालू कराया जाए ताकि किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। इस अवसर पर शिवाकांत मिश्र, जमानत अब्बास, रामनरेश, शंकर, विजय चौरसिया आदि उपस्थित रहे।