शाहजहांपुर से कोलकाता जा रही ट्रक से 400 क्विंटल चीनी संदिग्ध हालात में गायब

शाहजहांपुर : सहकारी चीनी मिल से कोलकाता भेजी गई 400 क्विंटल चीनी रास्ते में संदिग्ध हालात में गायब हो गई। ट्रांसपोर्ट कंपनी का ट्रक गया (बिहार) के डोभी कस्बे में खाली हालत में खड़ा मिला, लेकिन उसके चालक और क्लीनर नहीं मिले। इस मामले में ट्रांसपोर्ट व्यवसायी ने स्थानीय थाने में तहरीर दी है, लेकिन पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे की कार्रवाई बिहार पुलिस करेगी।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर खीरी के सलमानी का नूरुद्दीन रोड लाइंस के नाम से ट्रांसपोर्ट कारोबार है। उन्होंने पुलिस को बताया कि, गत 13 सितंबर को सहकारी चीनी मिल तिलहर से करीब 17 लाख रुपये कीमत की 400 क्विंटल चीनी ट्रक पर लोड कराई थी। रविवार को ट्रक मालिक से बात होने पर चालक की पहचान पश्चिम बंगाल के निहाल खां और उसके सहयोगी बिहार निवासी मोहम्मद जीतू के रूप में हुई, लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं लगा। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि घटना बिहार की है, इसलिए आगे की कार्रवाई संबंधित थाने की पुलिस करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here