मुंबई : मजबूत वैश्विक संकेतों और बैंकिंग व आईटी शेयरों में जोरदार खरीदारी के चलते सोमवार को लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार में तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स 582.95 अंक बढ़कर 81,790.12 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 639.25 अंक बढ़कर 81,846.42 पर पहुँच गया था। निफ्टी 183.40 अंक बढ़कर 25,077.65 पर पहुँच गया। निवेशकों की वैल्यू खरीदारी के चलते सोमवार को निफ्टी तीन सत्रों में 466 अंक बढ़कर 25,000 के स्तर पर पहुँच गया। आज के सत्र में आईटी शेयरों में भी जोरदार खरीदारी देखी गई, जिससे समग्र बाजार धारणा को बल मिला।
मैक्स हेल्थकेयर, श्रीराम फाइनेंस, अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज, एक्सिस बैंक और बजाज फाइनेंस सबसे ज़्यादा लाभ में रहे। एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के दूसरी तिमाही के मजबूत कारोबारी आंकड़ों के बाद बैंक शेयरों में हुई जबरदस्त खरीदारी के चलते बैंक निफ्टी सूचकांक सोमवार को लगातार पांचवें सत्र में बढ़त के साथ बंद हुआ। बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख और संभावित आईपीओ से जुड़े निवेश के चलते शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पाँच पैसे बढ़कर 88.74 पर पहुँच गया। विश्लेषकों का कहना है कि, रुपये की मजबूती जोखिम धारणा में सुधार को दर्शाती है, जिससे स्थानीय बाजारों में विदेशी निवेशकों का विश्वास बढ़ता है।