उत्तराखंड : बारिश का गन्ने की फसल को हुआ फायदा

हरिद्वार : बारिश से गन्ने की फसल को फायदा मिलेगा जबकि धान की फसल को नुकसान हुआ है। घिस्सुपुरा, धनपुरा, कटारपुर, चांदपुर, बहादरपुर जट, किशनपुर, पदार्था, रानीमाजरा, शाहपुर आदि गांवों में गन्ने वऔर धान की फसलें केतों में खड़ी हैं। किसानों ने बताया पिछले एक माह से गन्ने की फसलों को सिंचाई की जरूरत थी। बारिश नहीं होने से खेतों में तरावट की कमी होने लगी थी। रुक रुक कर हुई बारिश से खेतों की तरावट हो गई। इससे गन्ने की फसल को काफी फायदा पहुंचेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here