लखीमपुर खीरी : खंभारखेड़ा चीनी मिल के सामने सोमवार को आयोजित पंचायत में किसानों ने कहा कि, इस नवीन पेराई सत्र में गन्ना खरीद का भुगतान 14 दिन में किया जाए, चीनी मिल के गन्ना खरीद से पहले शपथ पत्र दिया जाए। इसके अलावा चीनी मिलों के विरुद्ध जारी वसूली प्रमाण पत्र व दर्ज एफआईआर में चार्जशीट दाखिल कर कार्रवाई की जाए।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, राष्ट्रीय किसान शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पटेल श्रीकृष्ण वर्मा ने कहा कि किसानों ने महंगी लागत के साथ धान की फसल तैयार की है, जिसे धान क्रय केंद्र प्रभारियों और राइस मिलों की मिलीभगत के चलते मंडी समितियों में आढ़ती व व्यवसायी 1400-1700 रुपये प्रति क्विंटल और केले की फसल व्यवसायियों द्वारा 200-400 रुपये प्रति क्विंटल तक खरीदी जा रही है। इससे किसानों की रीढ़ को कमजोर किया जा रहा है। इस पर अंकुश लगाने की पंचायत में प्रस्ताव रखा गया है। इस दौरान संगठन के प्रमुख लालू राम वर्मा, जयपाल यादव, शेखर वर्मा, विमल कुमार वर्मा, राजकुमार वर्मा, मो. अब्दुल मोइद, अनिल कुमार वर्मा, जिलाध्यक्ष संतोष सिंह भदौरिया, अवधेश कुमार, रामसागर वर्मा, शिवकुमार वर्मा आदि दर्जनों किसान मौजूद रहे।