मुजफ्फरनगर : पेराई सत्र शुरू होने से पहले प्रदेश के किसान और किसान संगठन गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग को लेकर सरकार पर दबाव बना रहे है। भाकियू ने भी पेराई शुरू होने से पहले गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग उठाई है।भाकियू की मासिक पंचायत में राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि,चीनी मिल में पेराई सत्र शुरू होने से पहले 500 रुपये तक गन्ना मूल्य सरकार को घोषित करना चाहिए।किसानों ने 17 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया है।
हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि राजा वादा कर मुकर जाए यह देश का दुर्भाग्य है। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरठ में आयोजित एक रैली में आए थे। उस समय उन्होंने किसानों ने वादा किया था कि अगर हमारी सरकार बनती है तो किसानों को 450 रुपए प्रति क्विंटल गन्ना मूल्य दिया जाएगा। इस दौरान भाकियू जिलाध्यक्ष नवीन राठी, ओमप्रकाश शर्मा, सुमित चौधरी, देव अहलावत, ओमपाल मलिक, चौधरी शक्ति सिंह, धीरज लाटीयान, श्यामपाल चेयरमैन, सत्येंद्र, जहीर फारूकी, नीरज पहलवान, योगेश शर्मा, विकास शर्मा, संजीव भारद्वाज, शाहिद आलम, बलराम सिंह आदि मौजूद रहे।