…तो आगामी वर्ष किसान गन्ने की बुवाई नहीं करेंगे : राष्ट्रीय किसान संगठन

लखीमपुर खीरी : राष्ट्रीय किसान संगठन की बैठक में किसानों ने गन्ना भुगतान में हो रही देरी पर कड़ा रोष जताया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि इस वर्ष गन्ना आपूर्ति के 15 दिनों के भीतर भुगतान नहीं किया गया तो आगामी वर्ष किसान गन्ने की बुवाई नहीं करेंगे।हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, बैठक में किसानों ने कहा कि बजाज चीनी मिल प्रशासन हर वर्ष भुगतान में देरी करता है, जिससे किसानों को भारी आर्थिक संकट झेलना पड़ता है। गन्ना आपूर्ति के महीनों बाद भी कई किसानों का बकाया भुगतान लंबित है। इस स्थिति में किसानों के सामने खाद, बीज और मजदूरी तक के लिए संकट खड़ा हो जाता है।

वर्मा ने कहा कि, सरकार और मिल प्रबंधन किसानों की मेहनत का उचित मूल्य समय पर देने में नाकाम साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान अपनी फसल का पूरा दाम समय पर पाने का हकदार है, और यदि जल्द ही भुगतान नहीं किया गया तो संगठन चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि, किसान संगठन अब केवल ज्ञापन या वादे पर नहीं रुकेगा इस बार नो पेमेंट, नो प्लांटिंग का नारा पूरे क्षेत्र में बुलंद किया जाएगा। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, जिला महासचिव सुरेश पांडे, राजेश कुमार, सुधीर त्रिपाठी, देवराज यादव, संतोष वर्मा, रमेश अवस्थी, नरेश गुप्ता, राजाराम पटेल समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here