सीतापुर (उत्तर प्रदेश): अवध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड हरगांव के नए पेराई सत्र का शुभारंभ सोमवार को हुआ। मुख्य अतिथि कारागार राज्यमंत्री समेत जनप्रतिनिधियों व मिल के अधिकारियों ने डोंगे में गन्ना डालकर पेराई सत्र शुरू किया।मंगलवार से मिल की पेराई शुरू हुई। कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने कहा कि, प्रदेश सरकार किसान हितों के प्रति संवेदनशील है। गन्ने का समय से भुगतान सुनिश्चित कराना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने मिल प्रबंधन को निर्देश दिया कि, गन्ना तौल से लेकर भुगतान तक की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी हो। मिल के अधिशासी अध्यक्ष एके दीक्षित और महाप्रबंधक शरद सिंह ने बताया कि चीनी मिल की पेराई क्षमता 20 लाख क्विंटल और बढ़ा दी गई है। अब इस पेराई सत्र में 2.45 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य है, जो प्रदेश में सर्वाधिक है।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, उन्होंने किसानों से कहा कि मिल में साफ सुथरा गन्ना पर्ची के अनुसार आपूर्ति करें। किसानों को समय पर पर्चियां मिलती रहें और वह निर्बाध आपूर्ति कर सकें, इसके पूरे प्रयास किए गए हैं। इस दौरान मिल प्रबंधन और अतिथियों ने संयुक्त रूप से मिल परिसर में पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर विधायक महोली शशांक त्रिवेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला, नगर पंचायत अध्यक्ष गफ्फार खान, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश वर्मा, चेयरमैन अशोक अवस्थी, राम कुमार शुक्ला आदि मौजूद रहे।









