हरदोई : हरियावां चीनी मिल के पेराई सत्र का प्रारंभ आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल द्वारा डोंगे में गन्ना डालकर किया गया। इस दौरान आबकारी मंत्री ने कहा कि, गन्ना मूल्य बढाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गन्ना किसानों को राहत दी है। गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी से किसानों की आय बढेगी। अब चीनी मिलों द्वारा समय सीमा के अंदर ही गन्ना किसानों का भुगतान करने की जिम्मेदारी होगी। अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, जनपद में चार चीनी मिल हैं। हरियावां, रूपापुर और लोनी की चीनी मिल एक ही समूह की हैं जबकि एक चीनी मिल बीकापुर में है। इन चीनी मिलों में से हरियावां चीनी मिल का पेराई सत्र बुधवार से शुरू हो गया। इस बार हरियावां चीनी मिल ने दो करोड़ पांच लाख क्विंटल गन्ने की पेराई का लक्ष्य रखा है।
खबर में आगे कहा गया है की, पेराई सत्र की शुरुआत पर चीनी मिल के सीईओ आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि, इस बार पेराई सत्र जल्दी शुरू किया गया है। इसकी वजह यह है कि किसान अपने खेत जल्द से जल्द खाली कर अगली फसल की बुआई कर लें। उन्होंने आबकारी मंत्री को भरोसा दिलाया कि किसानों का शत प्रतिशत भुगतान समय से ही हो जाएगा। इस दौरान जिला गन्ना अधिकारी निधि गुप्ता, जिला आबकारी अधिकारी केपी सिंह, अधिशासी निदेशक रोशन लाल टामक, यूनिट हेड, प्रदीप त्यागी, एचआर हेड आलोक मिश्रा, कुरसेली के प्रधान प्रतिनिधि राम सेवक आदि मौजूद रहे।












