हरियावां : डीसीएम श्रीराम चीनी मिल में बुधवार को पेराई सत्र 2025-26 का शुभारंभ हुआ। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग नितिन अग्रवाल और डीसीएम श्रीराम ग्रुप के कार्यकारी निदेशक रोशन लाल टामक ने डोंगे में गन्ना डालकर सत्र का उद्घाटन किया। हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, डीएम अनुनय झा ने कर्मचारियों को पूरी निष्ठा से कार्य करने और किसानों के गन्ने की अधिकतम खरीद व समय पर भुगतान सुनिश्चित करने की हिदायत दी।
उन्होंने कहा कि, किसानों को किसी भी प्रकार की तौल संबंधी परेशानी न हो।शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाए।कार्यकारी निदेशक रोशन लाल टामक ने बताया कि हरियावां इकाई को इस बार 205 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई का लक्ष्य मिला है। उन्होंने किसानों से मिल को सहयोग देने की अपील की। इकाई प्रमुख प्रदीप त्यागी ने कहा कि, किसानों को समय से इंडेंट भेजे जाएंगे ताकि गन्ना आसानी से बिक सके और तौल पूरी पारदर्शिता के साथ हो। तौल केंद्रों का समय-समय पर निरीक्षण किया जाएगा। कार्यक्रम में जिला गन्ना अधिकारी निधि गुप्ता, लोनी, अजबापुर, और रूपापुर चीनी मिलों के इकाई प्रमुख, विभिन्न विभागों के अधिकारी, ग्राम प्रधान और क्षेत्र के सैकड़ों किसान मौजूद रहे।












