पानीपत : सहकारी चीन मिल डाहर में 90 केएलपीडी की क्षमता का एथेनॉल प्लांट स्थापित करने की योजना बनाई गई है।जिला सचिवालय सभागार में उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में 13 सूत्रीय एजेंडा पर विस्तार से चर्चा हुई। उपायुक्त ने सभी विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि, प्रत्येक प्रस्ताव पर समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। मिल में 90 केएलपीडी (किलोलीटर प्रतिदिन) क्षमता वाले नए एथेनॉल प्लांट की स्थापना के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) पर चर्चा हुई।
इसके अलावा बैठक में मिल और आसवनी इकाई में कार्यरत ग्रुप-डी कर्मचारियों को प्रदेश सरकार के निर्देश अनुसार त्योहारी अवसर पर 13 हजार रुपये ब्याज रहित अग्रिम देने के प्रस्ताव सीजन 2025-26 के लिए छोटे पीपी बैग (10 और 20 किलो), बगास के परिवहन आदि की खरीद और कार्य आवंटन के प्रस्तावों, चीनी विक्रय केंद्र भवन निर्माण तथा वीटा बूथ स्थानांतरण के प्रस्ताव के अलावा एनी कई प्रस्तावों पर चर्चा की गई। बैठक के समापन पर प्रबंध निदेशक संदीप ने सभी विभागों आगामी पेराई सीजन में मिल का संचालन सुचारू रूप से करने के निर्देश दिए। इस मौके पर शुगर मिल के एमडी संदीप के अलावा मिल के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।


















