हरियाणा : सरस्वती शुगर मिल्स में पेराई शुरू

यमुनानगर : देश की सबसे बड़ी चीनी मिलों में से एक, सरस्वती शुगर मिल्स (एसएसएम) ने मंगलवार को अपना पेराई कार्य शुरू कर दिया। सरस्वती शुगर मिल्स ने चालू पेराई सत्र में 1.25 करोड़ क्विंटल गन्ने की पेराई का लक्ष्य रखा है। मिल के शुरू होने से कई किसान समय पर गन्ने की कटाई के बाद अपनी गेहूं की फसल की बुवाई कर सकेंगे। जानकारी के अनुसार, सरस्वती शुगर मिल्स के पेराई कार्य का शुभारंभ मिल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसके सचदेवा ने किया। इस अवसर पर मिल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (प्रशासन) डीपी सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष (तकनीकी) सत्यवीर सिंह, उपाध्यक्ष (गन्ना) ललित कुमार और क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

एसके सचदेवा ने कहा कि, मिल के सुचारू संचालन के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। उन्होंने बताया कि, मिल ने इस पेराई सत्र के दौरान 125 लाख (1.25 करोड़) क्विंटल गन्ने की पेराई का लक्ष्य रखा है। ललित कुमार ने बताया कि, किसानों की सुविधा के लिए मिल क्षेत्र में 45 गन्ना क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि, मिल क्षेत्र में गन्ने का उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को अपेक्षाकृत अधिक उपज देने वाली उन्नत गन्ना किस्में उपलब्ध कराई गई हैं। कंपनी के प्रवक्ता डीपी सिंह ने किसानों से अनुरोध किया कि, वे अपना सारा गन्ना चीनी मिल को देकर सहयोग करें। हरियाणा सरकार ने इस साल अगेती किस्म के गन्ने का मूल्य 415 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here