झारखंड की सिसल क्रांति: झारखंड ने IITF में सिसल से बायो-एथेनॉल बनाने की क्षमता दिखाई

रांची: 44वें इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (IITF) 2025 में झारखंड का पवेलियन लोगों को खींचने वाला एक खास पवेलियन बन गया है, जो सिसल (अगेव) के बागानों से बायो-एथेनॉल बनाने में राज्य की क्षमता को दिखा रहा है। राज्य के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने कहा, राज्य में सिसल के बागान पहले ही 450 हेक्टेयर में लग चुके हैं और इस फाइनेंशियल ईयर में इसे और 100 हेक्टेयर तक बढ़ाने का लक्ष्य है। पिछले साल सिसल की पैदावार 150 मीट्रिक टन तक पहुंच गई थी, जबकि इस साल 82 मीट्रिक टन का लक्ष्य रखा गया है।”

झारखंड गांव के लोगों की रोजी-रोटी को मजबूत बनाने के तरीके के तौर पर सिसल की खेती को तेजी से बढ़ा रहा है। पौधे से मिलने वाले नेचुरल फाइबर का इस्तेमाल रस्सियों, चटाई, बैग और कई तरह के हाथ से बने प्रोडक्ट्स में बड़े पैमाने पर किया जाता है। सिसल से निकाले गए जूस में बायो-एथेनॉल प्रोडक्शन और क्लीन एनर्जी के लिए अच्छी संभावनाएं हैं, लेकिन इसके मेडिसिनल और कॉस्मेटिक इस्तेमाल से लोकल एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा मिल रहा है। कम उपजाऊ मिट्टी में उगने की इस पौधे की क्षमता इसे ज़मीन बचाने और मौसम के हिसाब से खेती के लिए ज़रूरी बनाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here