करनाल : गन्ना किसानों के लिए ख़ुशखबर है। हैफेड शुगर मिल असंध के अंतर्गत आने वाले गांव के किसानों को गन्ना तकनीकी मिशन स्कीम के तहत वर्ष 2025-26 में नोटिफाइड गन्ना किस्मों की बुवाई के लिए तीन से पांच हजार रुपये प्रति एकड़ की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। प्रमोशन ऑफ वाइड रॉ स्पेसिंग मेथड ऑफ कल्टीवेशन में तीन हजार रुपये प्रति एकड़, सिंगल बड मेथड से बिजाई करने पर तीन हजार रुपये प्रति एकड़, सीड नर्सरी तैयार करने के लिए पांच हजार रुपये प्रति एकड़, किस्म सीओ 15023 लगाने पर पांच हजार रुपये प्रति एकड़ और किस्म 15023 बेचने वाले किसान को पांच हजार रुपये प्रति एकड़ अनुदान राशि दी जाएगी।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, सहायक गन्ना विकास अधिकारी डॉ. सूरजभान ने किसानों से कहा कि, किसानों को अनुदान राशि प्राप्त करने के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की वेबसाइट http://www.agriharyana.gov.in/ पर 31 दिसंबर तक आवेदन करना होगा। सभी पात्र किसानों को प्रोत्साहन राशि मिलेगी ।
















