तेलंगाना : महबूबनगर में लॉरी की टक्कर से एथेनॉल टैंकर ड्राइवर की आग लगने से मौत

हैदराबाद : महबूबनगर जिले के हनवाड़ा मंडल के पिल्लीगुंडू के पास नेशनल हाईवे 167 पर बुधवार आधी रात के करीब, एथेनॉल ले जा रहे एक टैंकर के ड्राइवर की आग लगने से जलकर मौत हो गई। महबूबनगर की पुलिस सुपरिटेंडेंट, जानकी धारावत ने कहा कि, लोहे की चादरें ले जा रही लॉरी महबूबनगर से तंदूर की ओर जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा, शुरुआती जांच और दूसरी गाड़ी चलाने वालों के बयानों से पता चलता है कि टैंकर तेज स्पीड में चलाया जा रहा था।

लॉरी ने बेंगलुरु की ओर जा रहे टैंकर के बाएं हिस्से को टक्कर मार दी। राहगीरों ने लॉरी ड्राइवर को बचाया। SP ने एक्सीडेंट की जगह का मुआयना करने के बाद कहा, टैंकर शायद तेज़ स्पीड में था, सड़क पर गिरते ही उसमें आग लग गई और वह करीब 100 मीटर तक घिसटता रहा। जांच करने वालों का मानना है कि, टैंकर के सड़क से टकराने की वजह से निकली चिंगारियों से आग लगी। कुछ ही मिनटों में पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई। चार फायर-टेंडर और कई फायर-मैन को आग बुझाने के लिए तीन घंटे तक मेहनत करनी पड़ी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here