मोतिहारी : जिले में बिहार राज्य गुड़ उद्योग प्रोत्साहन कार्यक्रम के तहत गुड़ उत्पादन इकाई स्थापित करने की मंजूरी मिलने लगी है। जिले में सात गुड़ उत्पादन इकाई लगाने के लिए लाइसेंस निर्गत किया गया है। इसमें चकिया, अरेराज, मोतिहारी, पिपराकोठी, कल्याणपुर में गुड़ उत्पादन यूनिट लगाने की प्रक्रिया शुरू की गयी है।
हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, जिला गन्ना उद्योग विकास विभाग मोतिहारी के द्वारा गुड़ उत्पादन इकाई लगाने की स्वीकृति दी गयी है। विगत वर्ष 2024-25 व 2025-26 में गुड़ उत्पादन इकाई स्थापित करने के लिए 58 आवेदन मिले थे। इसमें दोनों वर्ष में पांच -पांच गुड़ उत्पादन लाइसेंस के लिए आवेदनों की स्वीकृति दी गयी थी। इसमें चार -चार आवेदकों ने लाइसेंस लिया है। इसमें सात आवेदकों ने गुड़ उत्पादन यूनिट लगाने की प्रक्रिया शुरू की है। जिले में मिनी,मध्यम व बड़ा गुड़ उत्पादन इकाई लगाने के लिए लाइसेंस निर्गत किये गये हैं।
गुड़ उत्पादन यूनिट लगाने वाले किसानों को सरकार के द्वारा अनुदान का लाभ दिया जाएगा। मिनी गुड़ उत्पादन यूनिट के तहत 5 से 20 टन प्रतिदिन गन्ना की पेराई कर गुड़ का उत्पादन किया जाएगा। इसके तहत इकाई लागत पर 50 प्रतिशत यानी अधिकतम 6 लाख रुपये तक अनुदान का प्रावधान किया गया है। मध्यम यूनिट की गुड़ उत्पादन इकाई की 21- 40 टन प्रतिदिन पेराई क्षमता होगी। इसपर इकाई लागत पर 50 प्रतिशत यानी अधिकतम 15 लाख रुपये तक अनुदान का लाभ मिलेगा। गुड़ उत्पादन के लिए बड़ी यूनिट की 41- 60 टन प्रतिदिन गन्ना पेराई की क्षमता होगी। इसके तहत गुड़ उत्पादन इकाई लागत पर 50 प्रतिशत यानी अधिकतम 45 लाख रुपये तक अनुदान का प्रावधान किया गया है।

















