उत्तर प्रदेश में कई गुड़ और खांडसारी यूनिट किसानों को दे रही है 400 से 425 रुपये प्रति क्विंटल तक का भाव

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पेराई सीजन ने रफ़्तार पकड़ी है, और दूसरी तरफ गन्ने के मूल्य ने भी उपर की तरफ तेजी पकड़ी हुई है। सीएनबीसी आवाज में प्रकाशित खबर के अनुसार, उत्तर प्रदेश में कई गुड़ और खांडसारी यूनिट किसानों को 400 से 425 रुपये प्रति क्विंटल तक का भाव दे रही है। इनसे चीनी मिलों को कड़ी टक्कर मिल रही है। रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के कई हिस्सों में गन्ने के दाम 425 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गए है। राज्य के पश्चिमी यूपी समेत कई इलाकों में गुड़ और खांडसारी यूनिट किसानों को 400 रुपये से 425 रुपये प्रति क्विंटल तक का भाव दे रही हैं। इससे चीनी मिलों पर दबाव बढ़ गया है और उन्हें गन्ने की पर्याप्त सप्लाई जुटाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें पेराई सीजन छोटा करने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है।

उत्तर प्रदेश और पड़ोसी उत्तराखंड, जो देश का सबसे बड़ा गन्ना उत्पादक क्षेत्र है, वहां भी मिलों को सप्लाई संकट का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, खड़ी फसल अच्छी दिख रही है, लेकिन किसानों और इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का कहना है कि गन्ने की पैदावार पिछले साल के मुकाबले करीब 10 प्रतिशत कम है। नतीजतन, हाल के दिनों में गन्ने की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 2025-26 पेराई सीजन के लिए तय किए गए स्टेट एडवांस्ड प्राइस (SAP) को पार कर गई हैं। रिपोर्ट के अनुसार शामली जिले में मॉडर्न गुड़ यूनिट ‘हंस हेरिटेज जैगरी’ के फाउंडर कृष्ण पाल सिंह ने बताया कि इस सीजन में गन्ने की उपलब्धता एक चुनौती रही है। उनकी यूनिट ने गन्ने की खरीद कीमत 380 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये प्रति क्विंटल कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here