गोपालगंज : स्थानीय विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर सासामूसा चीनी मिल को पुनः चालू करने की गुहार लगाईं। उन्होंने गन्ना किसानों की लंबित बकाया राशि के जल्द भुगतान की मांग भी की। उन्होंने कहा, किसान आर्थिक मुसीबतों का सामना कर रहे है, अगर मिल फिर से शुरू होती है तो इस इलाके का विकास तेजी से हो सकता है। रोजगार के अवसर भी निर्माण होने की संभावना है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मिल को फिर से शुरू करने का आश्वासन दिया। दूसरी ओर सासामुसा चीनी मिल गेट पर किसानों का धरना लगातार जारी है। किसानों का कहना है कि, जब तक धरनास्थल पर ठोस और लिखित आश्वासन नहीं मिलता है तथा भुगतान व संचालन की स्पष्ट समय-सीमा तय नहीं की जाती है, तब तक धरना जारी रहेगा।

















