बक्सर : बिहार राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकार के स्थानीय परिसर में स्थित भारत प्लस एथेनॉल लिमिटेड कंपनी का प्लांट पिछले पांच दिनों से बंद है। जागरण में प्रकाशित खबर के अनुसार, सरकारी नीति के तहत एथेनॉल सप्लाई आर्डर में 50 प्रतिशत कटौती के कारण 24 दिसंबर से प्लांट बंद कर दिया गया है। कंपनी प्रबंधन के अनुसार, पूरा जनवरी माह प्लांट बंद रहेगा। अब एक फरवरी से उत्पादन फिर शुरू होगा। कंपनी के सीएमडी अजय कुमार सिंह ने बताया कि, प्लांट की उत्पादन क्षमता एक लाख लीटर प्रतिदिन यानी महीने में 30 लाख लीटर है, लेकिन नई नीति के तहत ऑर्डर घटाकर अब केवल 14 लाख लीटर प्रतिमाह उत्पादन करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि, 50 प्रतिशत कटौती के बाद प्लांट को नियमित चलाना असंभव हो गया है। इससे करीब दो करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है। अगर यही स्थिति रही, तो प्लांट पूरी तरह बंद करना पड़ सकता है। उन्होंने आगे बताया कि उत्पादन क्षमता आधी होने से कंपनी को मजबूरन छह महीने चलाने और छह महीने बंद रखने की स्थिति में आना पड़ रहा है। इसका असर न केवल कामगारों पर पड़ा है, बल्कि स्थानीय किसानों के व्यवसाय पर भी गहरा प्रभाव डाला है।सीएमडी और जीएम अजीत शाही ने स्पष्ट कहा कि सरकार जब तक पूरा माल नहीं खरीदेगी, तब तक 50 प्रतिशत कटौती के साथ प्लांट चलाना मुश्किल है।
















